आम आदमी पार्टी ने सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: आम आदमी पार्टी जिला अलीगढ़ द्वारा संगठन विस्तार के क्रम में सोमवार को जिला कार्यालय बेगम बाजार आमिर निशा पर जिला अध्यक्ष परवेज अली खान की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मौ. असलम मलिक को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अलीगढ़ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर बधाई दी।
इसी क्रम में एससी एसटी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सूर्यवंशी को अतरौली, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ डब्बू को छर्रा विधानसभा का जिपं चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया।
जिला अध्यक्ष परवेज अली खान ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यशैली के साथ साथ दिल्ली विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा अत्यंत सराहा जा रहा है, जनता चाहती है कि दिल्ली प्रदेश के विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाये। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में पार्टी का बढ़ता जनाधार न सिर्फ परिवर्तन का संकेत है बल्कि एक क्रांति की भी शुरुआत है।
उन्होंने बताया कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के क्रम में सोमवार को जसवंत कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, तो रणवीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तथा एआईएमआईएम छोड़कर जलाल खां व मो मुनीश मलिक ने भी आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, मोनिका थापर, स्वालीन सैफी, जाकिर खान, मौ. अरशद, मौ. अशरफ गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *