जगराओ, पंजाब, रमन जैन: घोर तपस्वी पूज्य गुरुदेव श्री फकीरचंद जी महाराज की जन्म जयंती व बाल ब्रहमचारी पूज्य गुरुदेव श्री भागमल जी महाराज की पुण्य स्मृति टोहाना में गुरूदेव आचार्य श्री आलोक मुनि जी एंव युवा कर्मठ संत श्री अमन मुनि जी महाराज के सानिध्य में गुरू फकीर.सहज जैन समाधि स्थल टोहाना में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेश बांसल जी पूर्वाध्यक्ष कच्चा आढ़ती एसोसिएशन एंव विशिष्ट अतिथि बिरम सिंह जी डी एस पी टोहाना थे। इस अवसर पर समाज गौरव अनिल कुमार जी गोयल को ध्वजारोहण का
सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बडौदा से पहुंची मुनि माया राम भजन मंडली के गायकों ने एंव छोटे-छोटे बच्चों ने गायन गाकर सवका मन मोह लिया। कार्यक्रम में लुधियाना, रतीया के इलावा पंजाब हरियाणा से भी काफी संख्या में धर्म परिवारों ने पहुंच कर गुरूदेव का आशीर्वाद लिया मुल्लांपुर से एस एस जैन सभा के अध्यक्ष अनिल जी जैन एंव सचिव सुभाष जी गर्ग की अगुवाई में रमेश जैन, जानकी प्रसाद जैन, सिकन्दर जैन, नीरज भाई जैन, राजन गुप्ता, मनोज जैन, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कमला देवी जैन, सचिव सुमीति जैन(सीमा जी), वीणा जैन, कुसुम जैन, किशोर मंडल के वंशिका जैन, कुशल जैन, इशिता जैन एंव दृष्टि जैन सहित 32स मेंबरों ने गुरूदेव का आशीर्वाद लिया जिसमें मुझे भी भाई नीरज जी की मेहरबानी से जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरुदेव आचार्य श्री आलोक मुनि जी महाराज ने गुरुदेव फकीरचंद जी एंव गुरुदेव भागमल जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अमन मुनि जी को परहित प्रेरक की उपाधि से अलंकृत किया गया। डी एस पी बिरम सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आज यहाँ पर आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ऐसे धर्म गुरूओं का आशीर्वाद मिला है।कार्यक्रम के अंतर्गत लक्की ड्रा भी निकाले गए।कार्यक्रम के अंत में सभा की ओर से सभी आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया।
गुरुदेव फकीरचंद जी की जन्म जयंती व बाल ब्रहमचारी गुरुदेव भागमल जी की मनाई गई पुण्य स्मृति
News Publisher