जीवन की अनोखी कहानी संदीप की

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान, आकाश जोशी: आज हम ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले है जो बहुत ही ऊर्जावान एवं गतिशील व्यक्ति है और समाज सेवा करने मै सबसे आगे है संदीप पेशे से मेल नर्स है और अपना सम्पूर्ण जीवन सेवा मैं समर्पित कर दिया संदीप की उम्र 35 वर्ष है अनेको उतार चढ़ाव के बावजूद सेवा कार्य से मोह नही त्यागा अपनी जमा पूंजी से फ्री मैं गरीब लोगो इलाज करते है और अपने रुपय से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ना भी सिखाते है जो भी इनकी आय होती है उस से वह मेडिकल इक्यूपमेंट खरीदते है और असहाय ओर जो लोग असमर्थ है किसी प्रकार से इलाज लेने में उनके लिए सेवा करते है संदी बताते है में किसी की तक़लीफ़ बरदास्त नही कर सकता अगर किसी को दर्द हो रहा है और वो मेरे पास आया है तो उसकी जिमेदारी खत्म अब वह मेरी जिम्मेदारी है और तो और संदीप बताते है उनकी मुख्य प्रेणना का स्त्रोत उनके पिता श्री है श्री फूलचंद जी जोशी अगर मेरे पिता का सहयोग और समर्थन नही मिल पाता तो शायद ही में कुछ कर पाता संदीप की मंशा है वो एक इस तरह का आधुनिक अस्पताल बनाना चाहते है जिसमे बड़े से बड़े इलाज के लिए लागत मूल्य भी नही लिया जा सकते संदीप युवाओं के लिए प्रेणना है संदीप फ्री में बुजर्गो का इलाज करते है और रोज डेली चेकप करने घर जाते है और पूरे संभाग में फ्री सेवा देते है।

WhatsApp Image 2021-03-06 at 12.52.48 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *