51 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दोबारा बढ़ रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 51 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की है। वहीं, 29 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59224 तक पहुंच गया है। जिले में नए संक्रमितों के बढ़ने के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अब 388 सक्रिय मरीज हैं। जिनमें से 42 अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। वहीं 346 होम आइसोलेशन में हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 3041 कोरोना जांच की है। इनमें से 2832 जांच आरटीपीसीआर से हुई। वहीं, 209 जांच रेपिड एंटीजन किट से हुई। अभी 1867 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। जिले के नगर निगम क्षेत्र तीन और चार में सबसे ज्यादा कोरोना के नए 20 संक्रमित मामले आए हैं। वहीं, नगर निगम क्षेत्र 1 में 3, क्षेत्र 2 में 6, फर्रुखनगर और सोहना ब्लॉक में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि पटौदी ब्लॉक में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *