फरीदाबाद, नगर संवाददाता: स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 18 पदों पर भर्ती निकाली हैं। सभी भर्ती कॉन्ट्रेक्ट आधार पर होंगी। आवेदकों को 10 मार्च तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे। वहीं इसके लिए आवेदक को लिखित व कंप्यूटर टेस्ट पास करना होगा। जिले के मूल नागरिक को भर्ती में 20 अंक का वेटेज (अंक भार) दिया जाएगा। साझात्कार केवल पांच अंक के लिए होगा। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि भर्ती योग्यता के आधार पर होंगी। आवेदन के लिए जिन पदों की रिक्तियां दिखाई गई हैं, उनमें रेडियोलॉजिस्ट, मेडिकल अधिकारी (एमओ, मेडिकल अधिकारी यूपीएससी (शहरी स्वास्थ्य केंद्र), एनस्थीसिया विशेषज्ञ, कान-नाक-गला विशेषज्ञ, मेडिसिन कंसल्टेंट, स्टाफ नर्स (बीएससी नर्सिंग या जीएनएम) प्रसव केंद्र व गैर प्रसव केंद्र के लिए, स्टाफ नर्स (एनसीडी), स्टाफ नर्स मेडिकल अधिकारी (आयुष), आयुष फार्मासिस्ट, एएनएम (ग्रामीण तबके के लिए) आदि। इस तरह से कुल 18 पदों पर यह भर्ती निकाली गई हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने 18 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदक 10 मार्च तक अपना फॉर्म सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 18 पदों पर होगी भर्ती
News Publisher