मेदिनीनगर, झारखंड, नगर संवाददाता: झारखंड में पलामू प्रमंडल के केचकी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इस बारे में बताया। रेलवे पुलिस के सूत्रों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद प्रमंडल के बङकाकाना-गढ़वा रोड रेलखंड पर हुई। व्यक्ति रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी वह सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। यह क्षेत्र लातेहार जिला में पड़ता है। रेलवे पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र करीब 56 वर्ष थी। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
झारखंड: पलामू में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
News Publisher