कोलकाता, नगर संवाददाता: पश्चिम बंगाल में एनडीए को छोड़कर ममता बनर्जी का समर्थन करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा नेता विमल गुरुंग के करीबी लोपसांग लामा नामची को सिक्किम में गिरफ्तार किया गया है। लोपसांग पर सिक्किम में एक नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। लोपसांग के खिलाफ प्रोटक्शन आफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर जमानती है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल है। इसकी वजह है कि पहाड़ पर लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस काफी कमजोर थी और सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी। इस बार भारतीय जनता पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर विमल गुरुंग ममता के साथ आ चुके हैं और तृणमूल कांग्रेस उनके सहारे गोरखा समुदाय के बीच अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि विमल गुरुंग का करीबी यह नेता इस बार कलिंगपोंग विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बनने वाला था। पुलिस का कहना है कि पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामले होने की वजह से उनकी गिरफ्तारी की गई है। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। अब इस गिरफ्तारी के बाद उनकी उम्मीदवारी पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोप में विमल गुरुंग के करीबी लोपसांग सिक्किम में गिरफ्तार
News Publisher