इंफाल, नगर संवाददाता: मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में 20 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने जिले के फेडिंगा प्रतीक्षालय में मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे एक व्यक्ति के पास से 610 याबा टैबलेट और 27 ग्राम हेरोइन बरामद की उन्होंने बताया कि आरोपी से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को पैंगोंग मखोंग से अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 80 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
मणिपुर में 20 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार
News Publisher