राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: बुधवार से राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की शुरुआत हुईं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में पहले दिन बीए में अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, बीकाम कोर्स के बिजनेस मैथमेटिक्स, कारपोरेट अकाउंटिग और बीएससी कोर्स में रसायनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने तीन केंद्रों पर परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले परीक्षार्थी बुलाए गए थे। थर्मल स्कैनिग के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया।

कालेज के प्राचार्य डा. आरके गर्ग ने बताया कि अनुशासन समिति की निगरानी में परीक्षाओं का शांतिपूर्ण संचालन हुआ। सामान्य विद्यार्थियों के लिए आफलाइन माध्यम से ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं लेकिन संक्रमित परीक्षार्थियों और अन्य राज्यों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया गया है। यह परीक्षा आफलाइन परीक्षाएं खत्म होने के बाद आयोजित करवाई जाएंगी।

परीक्षाओं से पहले सभी केंद्रों में साफ सफाई करवाई गई है। वहीं एक शिफ्ट की परीक्षाएं खत्म होने के बाद दूसरी शिफ्ट से पहले भी कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया। विद्यार्थियों को परीक्षाओं से काफी पहले बुलाया गया था ताकि कोविड नियमों का पालन हो सके। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-नौ में पहली शिफ्ट में 120 और दूसरी शिफ्ट में 80 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। राजकीय द्रोणाचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि परीक्षा से पहले गेट पर परीक्षार्थियों के शरीर के तापमान की जांच की गई। पूरी सुरक्षा के बीच परीक्षाओं की शुरुआत हुई। पहली शिफ्ट में 200 और दूसरी शिफ्ट में 600 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *