ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: दनकौर बाईपास सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने यमुना प्राधिकरण के जीएम केके सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चै. प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर के बाहर से बनाये गए बाईपास रोड़ पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है। जिससे वहां से लोगों का पैदल व वाहन लेकर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बाईपास सड़क से डेरीन गुजरान, मुहफाड़, रीलखा, महमदपुर आदि दर्जनों गांवों सहित बाहर के हजारों लोग प्रतिदिन गुजरते है। जिसमें आये दिन दुर्घटनाओं से लोगो का जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने जल्द से जल्द इस सड़क पर जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। जीएम केके सिंह ने तुरंत समस्या के समाधान की बात कही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, श्रवण नागर, दीपक भाटी, धीरज खटाना, कपिल कसाना, चेतन नागर, सचिन कुमार, विकल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दनकौर बाईपास सड़क पर जलभराव, जीएम को सौंपा ज्ञापन
News Publisher