दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: विधि के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों की जानकारी व उनके अंदर विधिक गुणों के विकास करने के लिए एमिटी लॉ स्कूल द्वारा फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एमिटी लॉ स्कूल में आयोजित फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भारतीय और एशियन राउंड 16 नेशनल लॉ विश्वविद्यालय और 05 अंतरराष्ट्रीय संस्थानों सहित लगभग 50 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला असम की नेशनल लॉ विश्वविद्यालय एवं ज्युडिशियल एकेडमी की टीम और नोएडा के सिंबायसिस लॉ स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें नोएडा के सिंबायसिस लॉ स्कूल विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, कंबोडिया से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड के समापन समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव सहाय एंडलॉ, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जयंत नाथ, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विभु बाखरू, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चैहान, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता साजु जैकब, इंटरनेशनल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के बोर्ड आॅफ डायरेक्टरस के चेयरमैन मार्क लज, और एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इंटरनेशनल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन स्टीवन, इंटरनेशनल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री लेस्ले बेन, फिलिप्प सी जेसप्प इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के डिप्टी नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर माइकेल पील भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *