नोएडा, नगर संवाददाता: जिले के बीटा-दो थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोमवार को कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। थाना बीटा-दो के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में रहने वाली सरोज देवी (35) ने सोमवार रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा में एक महिला ने की आत्महत्या
News Publisher