नई दिल्ली, नगर संवाददाता: माँ की महिमा पर राम नगर मंडोली रोड पर काव्राय गोष्मोठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा खन्ना एडवोकेट ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी पत्रकार अश्वनी कुमार भारद्वाज निर्मल गुप्ता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुनील कुमार पूर्वी दिल्ली नगर निगम नेता प्रवेश शर्मा आरडी कौशिक आरडी कौशिक जवाहर सिंह कुशवाहा अनिल शील, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति रेनू खन्ना अवतार सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचे इस अवसर पर कवि के रूप में पहुंचे उमाकांत शर्मा डॉक्टर कुसुम वियोगी छज्जू सिंह सुजान राम चरण सिंह साथी प्रीतम सिंह प्रीतम सिंह डॉक्टर जय जय राम अरुण पाल नयन सिंह नैन डालचंद कमल सभी कवियों ने मां पर अपनी कविताएं सुनाई और मां की महिमा का व्याख्यान किया। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश पांचाल नें अपनी माँ रामो देवी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर किया था अश्वनी कुमार ने मां की महिमा को अनंत बताया जैसे हरि कथा और हरि अनंता है, ऐसे ही मां की महिमा का कोई आर पार नहीं है मां सभी अपने बच्चों से प्यार करती है और मां कभी भी कुमाता नहीं हो सकती बच्चे चाहे कुपुत्र हो सकता है। लेकिन माता कभी कुमाता हो ही नहीं सकती मां ही सच्चा गुरु है मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा होता है मां दुर्गा का रूप होती है इस अवसर पर मुकेश पांचाल ने कहा कि मेरी मां जो भी मुझसे मिलने आता था वह उनसे बहुत ही प्यार करती थी और सभी से मिलती-जुलती थी आज जो भी कुछ हो मैं अपने मां के आशीर्वाद से मेरी मां ने मुझे समाज सेवा करने की प्रेरणा दी है कार्यक्रम के उपरांत जलपान की व्यवस्था की गई और सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे और मां की महिमा के गुणों का व्याख्यान किया।
माँ की महिमा पर काव्य गोष्ठी आयोजित
News Publisher