नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को पटना में कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई। इसके लिए उन्होंने 250 रुपये का भुगतान किया। प्रसाद ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित मूल्य का भुगतान करने का निर्णय लिया है। प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘ मैंने आज एम्स पटना में भारत में बना कृकोवैक्सीनकृ टीका लगवाया। ‘उन्होंने कहा,‘ हालांकि बिहार में कोरोना वायरस का टीका निशुल्क है लेकिन मैंने टीके की कीमत के तौर पर अस्पताल को 250 रुपये का भुगतान किया।’ मंत्री ने टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर भी साझा की।
रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाया, 250 रुपये का भुगतान किया
News Publisher