जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: दशम नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप 2020-21 में डी.ए.वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं की रिया ने पांच रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंजाब फील्ड आर्चरी एसोसिएशन की तरफ से अमृतसर में दशम नेशनल फील्ड इनडोर आर्चरी चैंपियनशिप 26 से 28 फरवरी तक करवाई गई, जिसमें पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए डी ए वी स्कूल की रिया ने पांच रजत पदक हासिल किए हैं। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत रिया ने पांच गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में पहले भी रिया ने फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑनलाइन ई-चैंपियनशिप में भी अंडर-14 टीम में खेलते हुए रजत पदक हासिल किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी ने रिया और उसके माता-पिता को स्कूल बुलाकर रिया का सम्मान किया और उनके कोच गुरप्रीत सिंह को इस उपलब्धि पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रिया के माता-पिता श्रीमती रजनी बाला, दिनेश कुमार और कोच गुरप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी, मैडम आशा गुप्ता, सतविंदर कौर, रेनू कोड़ा, उषा रानी, सीमा बसी, मीना नागपाल, सुखजीवन शर्मा, डी पी ई हरदीप सिंह बिंजल, डी पी ई सुरेंद्रपाल विज उपस्थित थे।
डी.ए.वी स्कूल जगराओं की रिया ने नेशनल आर्चरी में जीते पांच रजत पदक
News Publisher