उपायुक्त ने हिफाजत मोबाईल बस को दिखाई हरी झंडी

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: बेहद शर्मनाक बाल यौन शोषण जीवन को अंधकारमय बनाते हुए राष्ट्र के भविष्य को भी धूमिल करता है। जिसे जड़ से खत्म करना जरूरी है। ऐसा कहा सोनीपत के उपायुक्त ने। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व हरियाणा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हिफाजत अभियान के रूप में अनूठी शुरुआत की गई है।

हिफाजत अभियान के तहत प्रदेशभर में जागरूकता की अलख जगाने के लिए चलाई गई मोबाईल बस का सोमवार को सेक्टर-14 की मार्केट में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। उपायुक्त पूनिया की उपस्थिति में जिला बाल संरक्षण कार्यालय के निर्देशन में सेक्टर-14 व कच्चे क्वार्टर मार्केट में नाटक मंडली ने नुक्कड़ नाटकों की दमदार प्रस्तुतियां देते हुए बाल यौन शोषण के विरूद्ध जोरदार आवाज बुलंद की। उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाते हुए मोबाईल बस को सोनीपत शहर के दौरे के लिए रवाना किया, जो बाद में गुरूग्राम के लिए रवाना हुई।

नुक्कड़ नाटक मंडली ने बेहतरीन मार्मिक अदाकारी के साथ आम जनमानस को बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक करते हुए दर्शाया कि किस प्रकार से बच्चों को उनके ही सगे-संबंधियों व मित्रों से खतरा है। बच्चों को शोषण से संरक्षित रखने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही आवश्यक है कि हर शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाए। उपायुक्त पूनिया ने प्रशंसा करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटकों में आज की कड़वी सच्चाई दर्शाई गई है, जो समाज व राष्ट्र के लिए बेहद हानिकारक है। इसलिए एकजुटता के साथ इस घृणित अपराध की रोकथाम करनी होगी। प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीरता से प्रभावी कदम उठा रही है, जिसके लिए जनसहयोग अपेक्षित है। बाल यौन शोषण तथा किसी भी प्रकार के बाल शोषण के खिलाफ चाईल्ड हैल्पलाईन 1091 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलने पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर भी विशेष प्रयास करते हुए बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जन-जन में जागृति लाने के लिए यह अभियान चला कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बस के माध्यम से बाल यौन शोषण की भयावहता को दर्शाने वाली लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर एएसपी निकिता खट्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ शांति जून, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. रितु गिल, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, बाल संरक्षण अधिकारी आरती, बाल संरक्षण अधिकारी ममता शर्मा, चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी की सदस्य सुनीता सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *