नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-71 में चोर घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी व कीमती सामान उड़ा ले गए। एक चोर सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फेज-3 पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-71 निवासी प्रशांत शर्मा ने पुलिस से शिकायत की है कि चोर उनके घर में घुसकर दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, दो हजार नगद व कीमती सामान ले गए। जब उन्होंने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक चोर छिपाकर जाता दिखाई पड़ा। इस संबंध में उनकी पत्नी नेहा शर्मा ने फेज-3 थाने में शिकायत दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र दीखित का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। वाराणसी निवासी काजल सेक्टर-71 स्थित एक पीजी में रहती हैं। वह रात के समय अपने पीजी में सो गई थी। जब वह अगली सुबह सोकर उठीं तो कमरे में रखा एक लैपटॉप, चार्जर, आठ हजार रुपये, मोबाइल चार्जर, ईयर फोन, एक नथनी, पेन ड्राइव व कीमती सामान चोरी हो गया था।