ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी में 25 वर्षीय इंजीनियर ने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक नोएडा फैक्टरी में काम करने वाले इंजीनियर अजय प्रताप (25 वर्षीय) पुत्र मथुरा सिंह गौर सिटी-2 में रहते थे। वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। शनिवार रात को अजय प्रताप ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। छानबीन के दौरान पता लगा है कि अजय काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंजीनियर ने फ्लैट से कूदकर जान दी
News Publisher