नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी के सनलाइट कॉलोनी इलाके में 27 टन चावल से भरे एक ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें एक चावल डीलर भी है। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान अब्दुल उर्फ शानू के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी चावल डीलर श्याम बहादुर उर्फ भोला ठाकुर है। चावल डीलर ने लूट के चावल खरीदे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 510 बोरी चावल, वारदात में इस्तेमाल कार, तीन मोबाइल और खाली कंटेनर के साथ ट्रक जब्त कर लिया है।
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि घटना गत 19 फरवरी की है। इस बारे में लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम से दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में सराय काले खां के पास 27 टन चावल से भरा ट्रक लूट लिए जाने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ट्रक चालक ललित ने केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि केके राम मार्केटिंग एंड एजेंसिस अलीपुर से 27 टन चावल के साथ ट्रक लेकर चला था। बीच रास्ते में लिफ्ट लेकर दो लोग ट्रक में सवार हुए और प्रगति मैदान के पास ट्रक रोकने को कहा। ट्रक रुकते ही दोनों ने चालक को काबू कर बंधक बनाया और उसका मुंह भी ढंक दिया। अगले दिन सुबह चालक को सफेद रंग की कार से यूपी के चंदौसी गांव में फेंक दिया था।
पुलिस ने सीटीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी श्याम बहादुर के चावल गोदाम तक पहुंच गई, जिसने लूटे गए चावल खरीदे थे। श्याम बहादुर के मोबाइल की सीडीआर निकालने के बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल को यूपी के के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अब्दुल ने खुलासा किया वह साथियों के साथ ट्रक लूटता है। वहीं, श्याम बहादुर लूटे गए चावल को सस्ते दाम पर खरीदकर ऊंचे दाम पर बेचता है। पुलिस ने गत 20 फरवरी को यूपी के संभल से ट्रक और खाली कंटेनर भी जब्त कर लिया।