साहिबाबाद, नगर संवाददाता: कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने युवा किसान दिवस का नाम दिया। मंच युवाओं के हवाले रहा। युवाओं ने अर्धनग्न होकर ट्रैक्टर रैली निकाली।
शुक्रवार को यहां उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब सौ युवा प्रदर्शनकारी पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे यूपी गेट धरना स्थल पर मंच शुरू हुआ। उधम सिंह नगर उत्तराखंड से आई निजी कंपनी की सलाहकार हर्ष करनजीत कौर ने मंच का संचालन किया। युवाओं ने मंच की कमान संभाली। कृषि कानूनों को किसानों का विरोधी बताते हुए अपना-अपना पक्ष रखा। पूरे दिन मंच युवाओं के हवाले ही रहा। लखनऊ से पहुंचे वाइस ओवर आर्टिस्ट अभय कुमार शर्मा ने एंबुलेंस, पुलिस व अन्य वाहनों के सायरन की आवाज निकाली। किसान एकता मोर्चा गाजीपुर बार्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि युवाओं की टीम तैयार होगी, जो भविष्य में किसान हितों की लड़ाई लड़ेगी।
युवा प्रदर्शनकारियों ने शाम चार बजे यूपी गेट धरना स्थल पर ही ट्रैक्टर रैली निकाली। उसमें तमाम युवा प्रदर्शनकारी अर्धनग्न रहे। इस दौरान तेज ध्वनि में देश भक्ति व फिल्मी गाने बजाए। रैली फ्लाईओवर के नीचे से ऊपर तक गई।
शुक्रवार को जनप्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के लोग यूपी गेट धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में छपे पर्चे बांटे। यह एलान किया कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल रैली निकालेंगे। 12 मार्च से शुरू होने वाली यह रैली 20 राज्यों में जाएगी। हर जगह पंचायत की जाएगी।
दोपहर करीब तीन बजे हरियाणा से करीब 10-12 प्रदर्शनकारी मशाल लेकर पहुंचे। सभी ने फ्लाईओवर के नीचे से ऊपर मंच तक मशाल जुलूस निकाला।
जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि शनिवार को यहां मजदूर किसान दिवस मनाया जाएगा। यह दिन संत रविदास, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद व किसानों के हितैषी विजय सिंह पथिक को समर्पित रहेगा। मंच पर रागिनी होगी।
यहां हर दिन 11 प्रदर्शनकारी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठते हैं। शुक्रवार को 11 युवा प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर रहे। उनमें छोटे लाल, राजेश कुमार, अजय कुमार, धर्मराज, सुधीप, सुभाषी लाल, देवेंद्र यादव, राजकुमार, सुनील पंडित, रामजीत यादव और रामअनुज शामिल रहे।