अलीगढ़, नगर संवाददाता: राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर कैलाश खैर नाइट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी सिंह, एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर, मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल गौरव दयाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
गायक कैलाश खैर ने अपने कई मशहूर गीतों की प्रस्तुति दी, जैसे जाना मै जोगी दे नाल, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया, आओ जी मारे देश, तौबा तौबा रे, कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, पियाँ ने मोहे रंगदेनी ओडनी, तेरे बिन नयी लगदा दिल आदि गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन्हें दर्शकों ने खूब तालियों से सराहा।