संदीपनी मुनि स्कूल से गायब छात्राएं मिली झांसी में

News Publisher  

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: वृंदावन से गायब हुई नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने विगत देरशाम झांसी के रेलवे स्टेशन से बदहवास हालत में बरामद कर लिया है। ज्ञात रहे कि संदीपन मुनि स्कूल वृंदावन में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं घर से बस द्वारा वहां पहुंची उसके पश्चात लापता हो गई। तहरीर पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। झांसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देरशाम जीआरपी पुलिस ने गायब हुई दो छात्राओं को बदहवास हालत में देखा तो पूछताछ की, तो पता चला कि वह वृंदावन मथुरा से यहां आई है। इसकी सूचना तत्काल वृंदावन पुलिस को दी गई। पुलिस उनको झांसी से मथुरा ला रही है। सूत्रों का कहना है कि परिवारीजनों से परेशान होकर लड़कियों ने यह कदम उठाया है, जबकि एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि उनके मथुरा आने के पश्चात ही जानकारी हासिल होगी वह वह कैसे गायब हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *