सम्भल, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नगर के शहजादी सराय स्थित श्याम नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रसाद छका। गुरुवार को नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी संजीव पाठक तथा उनके भाई के नेतृत्व में क्षेमनाथ मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद उठाया इस अवसर पर संजीव पाठक ने कहा कि इस तरह के भंडारे आयोजित करते रहना चाहिए जिससे भूख का एहसास होता है और लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन भी उपलब्ध हो जाता है इस अवसर पर संजीव पाठक के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
क्षेमनाथ मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन
News Publisher