कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मथुरा वेटनरी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में आयीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदी वेन पटेल ने नगर निवासी छात्रा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। जिसको लेकर नगर में हर्ष की लहर दौड गयी और नगर वासियो ने उसके घर पहुच उसे ढेरों शुभकामनाऐं दी।
गौरतलब हो कि नगर निवासी पूर्व सभासद बिजेन्द्र डेरी वालों की पुत्री डॉ नेहा अग्रवाल वेटनरी कॉलेज मथुरा से एमबीबीएस की तैयारी कर रही है, अंतिम वर्ष में नेहा ने यूपी में प्रथम रेंक पाकर नगर का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर गत दिवस मथुरा वेटनरी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में आंयी उ.प्र. की राज्यपाल आनंदी वेन पटेल ने होनहार छात्रा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया, जिसको लेकर नगर में हर्ष की लहर दौड गयी। सूचना पर छात्रा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सैकडो की संख्या में छात्रा के घर पहुच नगर वासियों ने डॉ नेहा अग्रवाल सहित पिता बिजेन्द्र माता राधा अग्रवाल को ढेरा शुभकामनाऐं दी। इस दौरान डॉ नेहा अग्रवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजन को दिया। साथ ही कहा कि वह वेटनरी चिकित्सक को बन गयी हैं लेकिन उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है।