पुलिस को धता बता भागे शराब तस्कर

News Publisher  

कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थानाक्षेत्र की चैकी कोटवन के अंतर्गत थाना पुलिस वाहन चैकिग के दौरान हरियाणा से एक ट्रक में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही लाखो की अवैध शराब को अपने कब्जे में लिया है। तस्कर पुलिस को धता बता ट्रक छोडकर भाग जाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि ट्रक की नम्बर प्लेट सहित इंजन एवं चेसिस नम्बर सभी फर्जी हैं।

बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि करीब 1 बजे कोटवन चैकी प्रभारी रोहित कुमार पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होने हरियाणा की ओर से आ रहे एक ट्रक को सदिग्धावस्था में देख रूकने का इशारा किया। ट्रक में बैठे लोगों ने पुलिस को देख ट्रक को भगाने का प्रयास किया लेकिन आगे स्टॉपर लगा होने के कारण वह ट्रक को स्टॉर्ट ही छोड मौके से भाग खडे हुए। पुलिस ने उक्त लोगो का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन पुलिस के हाथ असफलता ही लगी। मामले की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियो को हुई तो रात करीब 2 बजे वरिष्ठ अधिकारियो ने मौके पर पहुच पडताल की। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमे हरियाणा मार्का लाखो की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने शराब की गिनती की तो ट्रक से 500 पेटिया बरामद की गयीं। शराब की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले सीज कर दिया है। जांच में मालूम हुआ कि ट्रक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इंजन एवं चेसिस नंबर को गिराइन्डर से खत्म कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *