गुरुग्राम, नगर संवाददाता: डीएलएफ फेज-1 रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास पुराना सोना खरीदने वाली कंपनी के मैनेजर राजू थोमस से बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 29 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए। घटना के वक्त पीड़ित अपने दफ्तर में बैठे थे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित राजू ने बताया कि वह मयूर विहार फेज-3 दिल्ली में रहते हैं। वह पुराना सोना खरीदने वाली मीनसारा गोल्ड कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी का दफ्तर रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास है। बुधवार को वह दफ्तर में ही बैठे थे। साथ में उनका ऑफिस बॉय राहुल सिंह भी था। करीब सवा तीन बजे दो युवक उनके दफ्तर में आए। उनमें से एक ने हेलमेट लगाया था, वहीं दूसरे ने मास्क लगा रखा था। मास्क लगाए बदमाश ने पिस्टल निकालकर उन पर लगा दी।
इसके बाद उनसे सोना और नकदी मांगने लगा। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। राजू ने उनसे कहा कि ऑफिस में सोना नहीं है। इसके बाद बदमाश करीब 29 हजार रुपये नकदी और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।