भूना, हरियाणा, नगर संवाददाता: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय में सर्वोतम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला जांगडा ने की। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमनलता ने महिलाओं को सभी पोषक तत्वों और बच्चों के पोषण बारे विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को साफ सफाई व टीकाकरण के महत्व बारे बताया गया। एलएचवी कमला देवी ने महिलाओं को अनीमिया एवं बच्चों को टीकाकरण बारे जागरूक किया। ब्लॉक स्तर पर आयोजित सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता में बुवान की पूनम प्रथम, भूना की रजनी द्वितीय व गोरखपुर की मंजू बाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभाग द्वारा सर्कल स्तरीय सर्वोतम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं ने ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर सुपरवाइजर पंकज, लिपिक मंगलेश, महासिंह, पोषण सहायक रूप देवी आदि उपस्थित रहे।
ब्लॉक स्तर की सर्वोत्तम माता पुरस्कार में बुआन की पूनम ने पाया प्रथम स्थान
News Publisher