पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने उठाया डंडा, एक ही दिन में किए यह हुक्म जारी

News Publisher  

लुधियाना, पंजाब, रमन जैन: पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल ने दिन व दिन बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए 13 हुक्मों को जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जो 13 हुक्म जारी किए हैं उनमें(1) होटल/धर्मशाला/सरां/गेस्ट हाऊस/पी,जी एंव पैलसों इत्यादि में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा रिकार्ड रखना जरूरी होगा (2) शराब के ठेके रेहडियों-फडियों, ढाबों एंव आम दुकानों के बाहर खुल्ले में शराब पीने पर पाबंदी (3)आम लोग घर, स्कूल, कालेज, प्राइवेट संस्था एंव कारखानों इत्यादि में रखे हुए नौकरों, ड्राईवरों, कंडक्टरों, चौकीदारों, माली इत्यादि एंव किराएदारों का पूरा ब्योरा फोटो सहित सम्बंधित थाने या पुलिस चौकी में तुरंत दर्ज करवाएं (4) वजन की ढुलाई करने वाले वाहन जैसे दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया आते हैं में आम जनता को या सवारियों को ले जाने पर पाबंदी (5) गाडिय़ों पर काली फिल्म इत्यादि लगवाने पर पाबंदी (6) पैरामिलटरी फोर्स एंव आर्मी की वर्दीयों को बेचने वाले को खरीदने वाले का रिकार्ड रखना जरूरी होगा एंव इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होगी (7)प्राइवेट वाहनों के ऊपर पुलिस, आर्मी, वी.आई.पी ऑनडयूटी एंव विभागों के नाम लोगो इत्यादि लगवाने पर पाबंदी (8)सडक, फुटपाथ एंव दुकानों के बाहर खाने पीने वाली वस्तुओं को बेचने ओर दुकानदारों की तरफ से बाहर सामान रखने पर पाबंदी (9)गैरकानूनी हुक्का वार चलाने पर पाबंदी (10)सरेआम खुल्ले में वाहन के अंदर रेता ले जाने पर पाबंदी उसके ऊपर तिरपाल आदि डाल कर लेजाना होगा (11)आई.एस.आई मार्का हेलमेट अनअधिकारित तौर पर बेचने पर पाबंदी (12) बिना नंबर प्लेट एंव न पढ़ने योग्य नंबर प्लेटों वाले वाहन चलाने पर पाबंदी(13)खतरनाक चाइना डोर की बिक्री करने, स्टोर करने एंव प्रयोग करने पर पाबंदी।

WhatsApp Image 2021-02-24 at 11.13.56 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *