गाजियाबाद, नगर संवाददाता: आरकेजीआईटी गाजियाबाद में सीएफडी फोर हीट एंड फ्लूइड फ्लो एप्लीकेशन विषय पर मंगलवार को ऑनलाइन पांच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया। जो एकेटीयू लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न इंजिनियरिंग कॉलेज के लगभग 100 शिक्षकों ने नामांकन कराया। जिसमें पहले दिन 80 शिक्षकों ने मौजूद रहे। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डा. अशोक कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और विवि के वीसी प्रो. विनय पाठक का धन्यवाद किया। वक्ताओं ने कार्यक्रम के माध्यम से फैकल्टी का सीएफडी विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआईटी मद्रास से डा. बीवीएसएसएस प्रसाद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. मनीष गौर ने किया। संस्थान के डायरेक्टर डा. सोमशेखर और आरकेजी ग्रुप के डायरेक्टर डा. लक्ष्मण प्रसाद ने सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डा. डीके चैहान, डा. विकेश कुमार, एचजी गर्ग, डा. पुनीत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामना दी।
ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया
News Publisher