फरीदाबाद, नगर संवाददाता: शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा तक स्कूल खोलने के आदेश जारी होने बाद स्कूलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को स्कूलों में विशेष साफ-सफाई की गई। ब्रैंचों को सैनिटाइज किया गया। बुधवार को स्कूलों में तापमान में जांच के बाद बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान मास्क लगाना सभी बच्चों के लिए अनिवार्य है।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद करीब 11 महीने से छोटे बच्चों के स्कूल बंद थे। इस दौरान बच्चों की केवल ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही थी। निदेशालय ने कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा तक बुधवार से स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। स्कूल सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक खोले जाएंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ना चाहता है तो उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थी स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता द्वारा लिखित अनुमति लेकर आएगा। इस दौरान सरकार के कोविड 19 के नियमों की सख्त से पालना की जाएगी।