ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर ईकोटेक-2 स्थित अंडरग्राउंड विद्युत लाइन को क्षतिग्रस्त करने पर एनपीसीएल ने मोबाइल कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त होने से एनपीसीएल को साढ़े पांच लाख का नुकसान हुआ है।
एनपीसीएल के असिस्टेंट इंजीनियर मनोज कुमार की तरफ से सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ईकोटेक दो में एनपीसीएल की अंडरग्राउंड लाइन पड़ी है। 9 फरवरी की रात पता चला कि लाइन में फाल्ट हुआ है। इसकी जांच की गई तो पता चला कि मोबाइल कंपनी द्वारा केबल डाली जा रही है जिस कारण एनपीसीएल की लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। ठेकेदार विमल यादव से भरपाई के लिए कहा गया तो उन्होंने पहले हामी भरी और बाद में मना कर दिया। एनपीसीएल ने नुकसान की भरपाई नहीं करने पर मोबाइल कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।