अवसाद के चलते महिला ने फांसी लगा जान दी

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले काफी समय से अवसादग्रस्त थी। पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सेक्टर 78 में सनशाइन हेलियोस नाम की सोसाइटी है। यहां पर कमल पुंडीर अपनी पत्नी सुजाता उर्फ शीलू व 10 साल की बेटी के साथ रहते हैं। कमल पुंडीर मर्चेंट नेवी में है। शनिवार रात उनकी पत्नी अपने कमरे में सोने चली गई थी, जबकि कमल बेटी के कमरे में सो गए। जब वह सुबह उठे तो सुजाता का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता मिला। कमल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमल ने बताया कि सुजाता पिछले तीन साल से अवसादग्रस्त थीं। उनका उपचार भी चल रहा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि अवसाद के चलते सुजाता ने आत्महत्या की है। पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *