युवती से मारपीट व छेडखानी करने पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने दोस्त रहे युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ अभद्रता, छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है आरोपियों ने विरोध करने पर उसकी मां और बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले एक युवक से उसकी दो वर्ष पहले दोस्ती थी। इस दौरान युवक से कोई बात नही होती थी। उनका कहना है छह फरवरी को युवक ने धमकी देकर उन्हे दिल्ली के नंद नगरी स्थित फ्लैट पर बुलाया। जहां गलत काम करने का दबाव डाला। इस दौरान विरोध करने पर हुक्के के पाइप से पिटाई की। युवती ने बताया मौके पर मौजूद युवक के दोस्तो ने उसका साथ दिया। घटना के बाद डरी हुई युवती ने आरोपियों का विरोध किया। जिस पर उसके मां-बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे होटल में रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। युवती ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को उनकी मां उन्हें साथ लेकर आई। जिसपर अगले दिन आरोपी ने उनके घर पर हमला किया। जिसके बाद युवती की शिकायत पर शनिवार को युवक सहित उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *