फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: जनपद की टूण्डला विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे राकेश बाबू व उनके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रमोद कुमार रविवार को बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गये है।
लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के समक्ष सपा की सदस्यता लेने वाले बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू जिले की सुरक्षित टूण्ड़ला विधानसभा सीट से दो बार के बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके है। जवकि उनके पुत्र प्रमोद कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी वह टूण्डला विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार थे लेकिन भाजपा के प्रो0 एस पी सिंह बघेल ने उन्हें पराजित किया था।
बसपा छोड सपा में शामिल हुये पूर्व विधायक राकेश बाबू व उनके पुत्र प्रमोद कुमार
News Publisher