फतेहपुर, नगर संवाददाता: इन दिनों कोतवाली व थाना क्षेत्रों में जुआं की फड़े संचालित हो रही हैं। जगह-जगह धड़ल्ले से जुएं के फड़ों में लाखों के दांव लगाए जा रहे है। कोतवाली क्षेत्र के बुदवन, धूमनगंज, हरदों, किशनपुर आदि स्थानों पर जुआंड़ी सक्रिय हैं। इसके बावजूद पुलिस आंखों में पट्टी बांधे बैठी है। जुआंड़ी इतने सक्रिय हैं कि आए दिन जगह बदलते रहते हैं। सबसे रोचक बात तो ये है कि जुआंडि़यों ने तक्का की बाकायदे नियुक्ति कर रखी है। जिसके लिए उसे रोजाना कुछ पैसे दिये जाते हैं। क्षेत्रीय पुलिस जुआंडि़यों से ऊपर समझने हेतु सुविधा शुल्क लेने में कोइ कसर नहीं छोड़ती। इसकी जानकरी तब हुई जब एक जुआंड़ी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हर महीने सुविधा शुल्क समय से पहुंचा दिया जाता है। ईमानदार पुलिस कप्तान की छवि को धूमिल करने में क्षेत्रिय पुलिस कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। आए दिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। क्षेत्र में सजी जुएं की फड़ बढ़ते अपराध की जड़ है। इसका खामियाजा क्षेत्र में चोरी व ठगी के रूप में जनता को भुगतना पड़ रहा है। सभी तरह के अपराधों की जड़ जुआं है। जिस पर लगाम लगा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। मामले में कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा से बात की तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कहीं से जानकारी मिलेगी तो छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के संरक्षण में चल रही जुआं की फड़े
News Publisher