फतेहपुर, नगर संवाददाता: हस्वा कस्बा के समीप जीटी रोड पर शगुन रेटोरेंट एंड ढाबे का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राजा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने शिरकत की। सर्वप्रथम ढाबे के संचालक ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात उन्होने फीता काटकर ढाबे का उद्घाटन किया। संचालक जमाल उद्दीन ने बताया कि रेस्टोरेंट में सभी तरह के फास्टफूड के अलावा वेज खाने की सभी वेराइटी उपलब्ध हैं। इस मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर यार, नियाज उद्दीन, जमाल उद्दीन, एजाज उद्दीन, जैन उद्दीन, आफताब अहमद, सुहैल अहमद हेमू, नवाब, चेतन यादव आदि मौजूद रहे।
रेस्टोरेंट का अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया शुभारम्भ
News Publisher