भुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

News Publisher  

फतेहपुर, नगर संवाददाता: धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिनौता बाईपास रोड गोढ़वापर तिराहा के समीप खड़े वाहन चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। जिसके पास से चोरी की तीन बाइकों समेत तमंचा कारतूस बरामद किये हैं। यह वाहन चोर अन्तर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं जो जनपद समेत आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
रविवार को पुलिस उपाधीक्षक खागा अंशुमान मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि धाता थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हिनौता बाईपास रोड गोढ़वापर तिराहा के समीप जैसे ही टीम पहुंची तो वहां मौजूद चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम मो0 इरफान व पप्पू पुत्रगण अब्दुल सलाम निवासीगण इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष, इरशाद पुत्र चांद निवासी ऊंचाहार निकट जाबरा मस्जिद थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली बताया। सीओ ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोरों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। उन्होने बताया कि ये लोग अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं जो जनपद समेत आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में मुकदमें पंजीकृत हैं। सीओ ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर सराहना की। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, कांस्टेबल रामसूरत मौर्य, आशीष कुमार पाल, अजीत सिंह, दिलीप सरोज, जसवंत कुमार बिन्द, विपिन सिंह यादव, सुनील कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *