फतेहपुर, नगर संवाददाता: शहर के जीटी रोड स्थित श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कुशल चिकित्सकों की देखरेख में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने हिस्सा लेकर लाभ उठाया। चिकित्सकों ने मरीजों को बेहतर उपचार की सलाह दी। सभी ने शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। पेट की बीमारी से सम्बन्धित मरीजों को बेहतर उपचार की सलाह दी गयी। पित्त की थैली, हार्निया, भगन्दर, बबासीर, पेनक्रिया आदि बीमारियों से ग्रसित लोगों का उपचार डा0 अभिनव सेंगर द्वारा किया गया जो मेदांता हास्पिटल गुड़गांव दिल्ली से अनुभव प्राप्त हैं। शिविर में दौरान हास्पिटल के संचालक डा0 अशोक पटेल ने भी हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि समय-समय पर हास्पिटल द्वारा मरीजों को सीधे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। आगे भी शिविर हास्पिटल द्वारा लगवाया जायेगा। उन्होने बताया कि हास्पिटल में एनआईसीयू यूनिट का संचालन कुशल चिकित्सकों द्वारा चैबीस घण्टे उनकी देखरेख में किया जा रहा है।