सम्भल, नगर संवाददाता: ग्राम गोविंदपुर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सम्भल जिले की चंदौसी, सिंगपुर, मल्लूपुरा, जनैटा, दीपा सराय, सरायतरीन, भारतल, सैफ खां सराय, रतनपुर, उझारी, ढक्का और गोविंदपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी ने एक दूसरे से मैच खेल कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इसी क्रम में चार टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिसमे जनैटा, सरायतरीन, मल्लूपुरा और गोविंदपुर की टीमें पहुंची। मैचो में मोहम्मद जुनेद व शफीक मैच रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन कराने में मुख्य रूप से मोहम्मद आरिफ प्रधान, मुहम्मद हिलाल, मास्टर गुलाम जिलानी, मोहम्मद सुहैल, लियाकत, मोहम्मद अली, मोहम्मद साजिद, दिलशाद आदि लोग रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाओ ने दिखाई अपनी प्रतिभा
News Publisher