गाजियाबाद, नगर संवाददाता: बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की दोपहर स्कूटी सवार एक महिला के हाथ से पर्स लूट लिया। महिला एक एजुकेशन कंसल्टेंट की पत्नी हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेहरू नगर-3 में रहने वाले धनंजय राय एजुकेशन कंसल्टेंट हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उनकी पत्नी श्वेता राय स्कूटी पर सवार होकर खरीदारी करने जा रही थी। जैसे ही वह राकेश मार्ग पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती, बदमाश तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। उन्होंने बताया कि श्वेता के पर्स में 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, डेबिट, क्रेडिट कार्ड व अन्य जरूरी सामान था। सिहानी गेट कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
स्कूटी सवार महिला से पर्स लूटा
News Publisher