कोरोना के 158 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 158 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। गुरुवार को हुए 60,846 सैंपल की जांच में 0.26 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि इससे एक दिन पहले 0.22 फीसदी सैंपल ही पॉजिटिव मिले थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 157 कोरोना मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 637603 हो गया है। इनमें से 625653 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इनमें से 10897 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.71 फीसदी है।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1053 रह गई है। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 431 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 34 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 430 मरीज भर्ती हैं, जबकि वंदेभारत मिशन के तहत आए 181 मरीज भी आइसोलेशन में हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में आरटीपीसीआर से 39931 और रैपिड एंटीजन से 20905 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 11846064 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 649 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *