सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी तुषार पुत्र नरेन्द्र निवासी गांधी नगर गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। सचिन पुत्र सतबीर निवासी गांधी नगर गन्नौर ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि अजित पुत्र नरेश निवासी गुमड़, दीपक पुत्र कुलदीप व तुषार पुत्र नरेन्द्र ने मेरे भाई साहिल की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी तुषार पुत्र नरेन्द्र निवासी गांधी नगर गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।