ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: गंगा एक्सप्रेसवे गौतम बुद्ध नगर की सीमा से नहीं गुजरेगा। पहले इस जनपद में 5.5 किलोमीटर एक्सप्रेसवे निकलना था। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने मास्टर प्लान में संशोधन करेगा। इसके लिए लोगों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं।
प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे पहले 5.5 किलोमीटर इस जनपद में था। बाद में इसका एलाइनमेंट (संरेखन) बदल दिया गया। अब यह एक्सप्रेस वे इस जिले की सीमा से बाहर रहेगा। इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने मास्टर प्लान 2021 में संशोधन करेगा। इसके लिए लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। आमजन प्राधिकरण ऑफिस में कस्टमर रिलेशन सेल में आकर अपनी आपत्तियां और सुझाव दे सकते हैं। आपत्तियां और सुझाव देने वाले को अपना नाम और मोबाइल नंबर भी देना होगा।