नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने औद्योगिक क्षेत्रों में सभी मंजिलों पर फैक्ट्री लाइसेंस को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश का कहना है कि इससे औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पर बनेंगे और निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। महापौर ने कहा कि उत्तरी निगम ने मध्यम, हल्के और सेवा उद्योगों के लिए सभी मंजिलों पर फैक्ट्री लाइसेंस देने को वहीं मंजूरी दी है, जहां भूतल निर्धारित भवन निर्माण मानदंड़ों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि जो भी फैक्टरी मालिक अपनी फैक्टरी की जिस भी मंजिल पर लाइसेंस लेना चाहेगा उसे निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त करना होगा। बताया गया कि लम्बे समय से औद्योगिक क्षेत्र की एसोसिएशनों द्वारा यह मांग की जा रही थी। उनकी इस मांग को मंजूर कर लिया गया है और अब सभी मंजिलों पर लाइसेंस मिल सकेगा।
औद्योगिक क्षेत्रों की सभी मंजिलों पर लाइसेंस की मंजूरी: महापौर
News Publisher