नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी के हरियाणा भवन के बाहर छात्र संगठनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नौदीप कौर और शिव कुमार की तत्काल रिहाई के लिए हरियाणा भवन के बाहर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमंस एसोसिएशन के अलावा अन्य संगठनों के लोगों ने हरियाणा में बंद राजनीतिक कैदियों की तत्काल रिहाई की मांग की। किसान आंदोलन के साथ खड़े कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को इकट्ठा करने के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा नौदीप और शिव को गिरफ्तार किए हुए लगभग एक महीना हो गया है।
बंदियों की रिहाई के लिए हरियाणा भवन के बाहर प्रदर्शन
News Publisher