नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार जिला भाजपा नें दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ के सचिव रहे दीपक बंसल जो कि जिला भाजपा में सचिव भी हैं को त्रिलोकपुरी वार्ड में हो रहे निगम के उपचुनाव के लिए वार्ड के तमाम युवाओं को एकजुट करने का काम सौपा गया है। दीपक बंसल नें बताया वे पिछले कुछ दिनों से इस कार्य में जुटे हैं और वे त्रिलोकपुरी ईस्ट मंडल में युवाओं को जोड़ने का काम बड़ी ही कार्य कुशलता से कर रहे हैं इसके तहत उन्होंने त्रिलोकपुरी ईस्ट मंडल के युवाओं की बैठक रखी जिसमें रोहताश नगर से पार्टी विधायक जितेन्द्र महाजन ने युवाओं को जागरूक किया और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दीपक कहते हैं पोलिंग बूथ स्तर पर युवा प्रधानमन्त्री मोदी की नीतियों से खुश दिखे जिसके आधार पर वे कह सकते हैं इस चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में ही रहने वाला है। वे कहते हैं युवा वर्ग केजरीवाल सरकार की नीतियों से अच्छा खासा नाराज दिख रहा है। क्योकि केजरीवाल नें युवाओं से जो वायदे किये थे वे हवा-हवाई साबित हुए वे दिल्ली सरकार की कमियों के बारे में भी युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
युवाओं को जोड़ने का काम दिया दीपक बंसल को
News Publisher