प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर युवती से पांच लाख ठगे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: साइबर ठगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नौकरी देने का झांसा देकर एक युवती से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने इसके लिए सरकार की माई गॉव वेबसाइट की तर्ज पर यू गॉव वेबसाइट बना डाली थी। पीड़िता की शिकायत पर बिंदापुर थाना पुलिस केस दर्ज कर बैंक खाते की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता यशिका गुप्ता परिवार के साथ बिंदापुर इलाके में रहती है। यशिका दिसंबर 2020 में गूगल पर नौकरी देने वाली वेबसाइट देख रही थी। इसी दौरान यशिका ने यूजीओवी डॉट इन देखी, जिस पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नौकरी उपलब्ध होने का दावा किया गया था। उन्होंने वेबसाइट पर नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया। तीन दिन बाद यशिका को एक मेल मिला, जिसमें कहा गया कि वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक नौकरी के लिए चुन ली गई है। आगे की प्रक्रिया समझने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया गया था। यशिका ने संपर्क किया तो उधर से बताया गया कि जिस नौकरी के लिए आपको चुना गया है, उसका वेतन 26 हजार रुपये प्रति माह होगी। कंपनी की ओर से आपको 85 हजार रुपये दिए जा रहे हैं ताकि आप इससे लैपटॉप और फोन खरीद सकें जो कंपनी की होगी।

पांच दिन बाद यशिका को एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आपके खाते में 85 हजार रुपये भेजे गए हैं लेकिन ट्रांजैक्शन सफल नहीं हुआ है। पीड़ित ने दोबारा कॉल की तो बताया गया कि आपका सेविंग अकाउंट है, इसे करंट अकाउंट में बदलते ही खाते में रुपये चले जाएंगे। इसके लिए कुछ फीस लगेगी। इस तरह आरोपियों ने रुपये मांगे शुरू किए और सात दिनों में पांच लाख रुपये ठग लिए। जब आरोपियों ने 50 हजार रुपये और मांगे तो पीड़िता ने कहा कि नौकरी नहीं करनी, आप रुपये वापस कर दीजिए। इस पर उधर से फोन काट दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अभी भी उसे लगातार फोन कर और रुपयों की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *