मोदीनगर, नगर संवाददाता: नगर पंचायत निवाड़ी के दो श्मशानों की धांधलेबाजी की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचने का मामला सामने आया है. इस संबंध नगर पंचायत निवाड़ी निवासी संजय त्यागी ने पीएमओ को एक पत्र लिखा भेजा था। पत्र में संजय त्यागी ने आरोप लगाया था कि नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व दो श्मशानों के निर्माण के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की थी। इसके तहत एक निवाड़ी रोड़ व दूसरा सारा रोड पर श्मशान घाट बनने थे। इनमें निवाड़ी रोड़ पर बने श्मशान की हालत जर्जर बनी हुई है तथा सारा रोड पर श्मशान घाट का निर्माण कराया ही नहीं गया और दोनों का पैसे दे दिए गए। संजय त्यागी पीएमओ से उक्त धांधलेबाजी की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मुरादनगर के श्मशान घाट में हाल ही में हुई भंयकर घटना को देखते हुए पीएमओ ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को सौंपी है। पीएमओ द्वारा जांच को लेकर नगर पंचायत निवाड़ी के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
निवाड़ी श्मशान धांधली की शिकायत पीएमओ तक पहुंची
News Publisher