नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी की बसों में ई-टिकट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार (आज) से बसों में चार्टर ऐप से यात्रियों को दैनिक बस पास जारी होने की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था को लागू करने में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल 128 बसों में ऐप से दैनिक बस पास यात्री खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऐप में ज्यादा जानकारी नहीं देनी होगी। बस पास की सुविधा को यात्रियों के लिए बेहद सरल बनाया गया है। नाम और जन्मतिथि सहित कुछ दूसरी जानकारी भरने पर ऐप से बस पास यात्री के मोबाइल फोन पर जारी हो जाएगा। इसके लिए यात्री को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। दैनिक बस पास दिनभर यात्रा करने से लेकर केवल रात 12 बजे तक मान्य रहेगा। अभी मौजूदा समय में 700 से अधिक बसों में ई-टिकट की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। फरवरी अंत तक सभी बसों में ई-टिकट की व्यवस्था को लागू करने की उम्मीद है।
128 बसों में आज से ऐप से दैनिक बस पास की सुविधा
News Publisher