दादरी, नगर संवाददाता: दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर को पाकिस्तान से रविवार को कई बार फोन कॉल कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने इस बारे में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
विधायक तेजपाल सिंह नागर के निजी फोन पर रविवार को कॉल करके अपशब्द कह गए। आरोप है कि कॉलर ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। पहली कॉल दोपहर 11ः 59 बजे की गई जिस नंबर से कॉल आई, वह 12 अंक का था। इसके बाद शाम 7ः36 बजे तक धमकी भरी 10 कॉल की गई।
शाम के समय आई कॉल को विधायक ने रसीव कर लिया। उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने के बाद फोन कट दिया गया। पांच मिनट बाद फिर फोन आया और इसी प्रकार से धमकी दी गई। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह से इस प्रकरण की लिखित शिकायत की। कई जनप्रतिनिधियों को इसी फोन नंबर से धमकी मिली है। पूरा मामला साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है।